राजपुर पुलिस ने पकड़े अपहरण करने आये दो आरोपी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी की राजपुर थाना पुलिस ने पैसे वसूली करने के उद्दहेश्य से वसूली एजेंटों द्वारा व्यक्ति का अपहरण करने आये 2 युवकों को अरेस्ट किया है।


          राजपुर पुलिस को सूचना मिली थी  कि दो बदमाश मसूरी रोड पर स्थित निर्माणाधीन मेगा काउंटी सोसायटी मैं एक व्यक्ति दानिश का अपहरण करने के उद्देश्य से हथियारों के साथ आए हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया। मेगा काउंटी निर्माणाधीन सोसाइटी पर पहुंचकर देखा कि दानिश पुत्र इकराम निवासी  हुसैनपुर बुढ़ाना मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी कुठालगेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष जो मेगा काउंटी सोसाइटी में फैब्रिकेटिंग का काम करता है का अपहरण कर व जबरन वसूली करने के लिए दो बदमाश उससे हथियारों के बल पर जबरदस्ती उठा कर ले जा रहे है। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मौके पर ही अवैध खुखरी और चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
 दोनो अभियुक्तों नाम पता पूछा तो अपना नाम 1.सौरव प्रधान पुत्र स्वर्गीय अजय सिंह प्रधान निवासी ग्राम हरछावाला तपोवन थाना रायपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष बताया वह दूसरे ने अपना नाम प्रदीप नीरज पुत्र प्रभु दास नीरज मकान नंबर 21 आमवाला तरला शास्त्रीपुरम थाना रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष बताया पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि हम दोनों मियांवाला निवासी नील अरुण  के लिए काम करते हैं नील अरुण ब्याज में लोगों को पैसे देता है व ब्याज पर पैसे ना लौटाने पर पैसे ना देने वाले का हम अपहरण कर अपने ठिकाने पर ले जाते हैं। वहा पर उससे मारपीट कर जबरन वसूली करते हैं।आज भी हम दोनो दानिश को वसूली करने के उद्देश्य से उठा कर ले जा रहे थे। थोड़ी दूरी पर ही नील अरुण गाड़ी लेकर हमारा इंतजार कर रहा था तथा हमें पुलिस द्वारा पकड़ा देखकर वह मौके से भाग गया। अभियुक्तो द्वारा यह भी बताया कि 25 तारीख को हम लोगों ने दानिश का अपहरण किया था व 2 दिन उसे अपने कब्जे में रखा डराया धमकाया और 2 दिन मैं पैसे लौटाने को कहा, उसकी मोटर साइकिल कब्जे में रख लिया।  2 दिन बाद भी पैसा न लौटाने पर आज हम इसको जबरदस्ती वसूली करने के लिए अपहरण कर ले जा रहे थे।
                उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को मौके पर ही पकड़ लिया, अन्यथा अभियुक्त कोई गंभीर घटना कारित कर सकते थे। अभियुक्तों के कब्जे से एक बड़ी खुखरी व एक चाकू बरामद हुआ।  अभियुक्तों द्वारा बताया कि उक्त हथियार हम अपनी सेफ्टी के लिए रखते हैं व अपहरण के दौरान अगर कोई विरोध करता है तो हम इसका प्रयोग करते हैं तथा चाकू के बल पर उसका अपहरण करते हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून एवम *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर* महोदय के आदेशानुसा *क्षेत्राधिकारी डालनवाला* महोदय के निर्देशन में तत्काल अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजपुर मुकदमा अपराध संख्या एक 71/21धारा 365,384,342, 506,323, आइपीसी व मुo अo सo 72/21 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम व पता अभियुक्त*
1. सौरव प्रधान पुत्र स्वर्गीय अजय सिंह प्रधान निवासी ग्राम खर्चा वाला तपोवन थाना रायपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष 2. प्रतीक नीरज पुत्र प्रभु दास नीरज निवासी मकान नंबर 21 आमवाला तरला शास्त्रीपुरम थाना रायपुर देहरादून 3. नील अरुण निवासी मियां वाला रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष *(वांछित)