देहरादून राजधानी देहरादून के कप्तान अजय सिंह राजधानी में नववर्ष सेलिब्रेट करने आए पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए देर रात तक फोर्स संग खुद सड़कों पर हैं आपको बताते चलें उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं बर्फबारी देखने से लेकर नए वर्ष का सेलिब्रेशन करने के लिए पहुंच रहे हैं मसूरी ऋषिकेश देहरादून में 90 फ़ीसदी से अधिक होटलों की बुकिंग हो चुकी है यही स्थिति कमोवेश पहाड़ों की भी है राजधानी के कप्तान अजय सिंह देर शाम से लेकर देर रात तक सड़क पर निकाल कर सुरक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर राज्य सरकार के सभी दिशा निर्देशों के पूर्ण रूप से अनुपालन के लिए स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं राजधानी के कप्तान अजय सिंह ने बताया है कि पर्यटकों की सुविधा सुरक्षा और स्थानीय लोगों को पूरी तरह कानून व्यवस्था और सुरक्षा का भाव देने के लिए पुलिस तत्पर है और इस कड़ी में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न होने पाए सुनिश्चित किया जा रहा है