देहरादून राजधानी की रायपुर थाना पुलिस ने
चोरी के कुल 04 वाहनों (तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी सहित) दो अभियुक्त गिरफ्तार किये है।
को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त मनीष पुत्र सुमेर चन्द निवासी 125 डीएल रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष को मु0अ0सं0 309/21 से संबंधित चोरी की हीरो होंडा हंक मोटरसाइकिल सहित अधोईवाला से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा तीन अन्य दुपहिया वाहन जिनमें दो मोटरसाइकिल एवं एक एविएटर स्कूटी है अपने साथी वसीम कबाड़ी जिसकी चूना भट्टा अधोईवाला में कबाड़ की दुकान है को बेच रखी है।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनीष की निशानदेही पर वसीम कबाड़ी की दुकान पर दबिश देकर वसीम कबाड़ी को पकड़ा गया मौके से मुकदमा अपराध संख्या 312/21 से संबंधित सिटी हंड्रेड मोटरसाइकिल का इंजन एवं बॉडी पार्ट तथा एक अन्य एवियेटर स्कूटी का इंजन एवं बॉडी पार्ट के टुकड़े कटे हुए मिले तथा एक अन्य मोटरसाइकिल ग्लैमर भी कबाड़ी की दुकान से बरामद हुई।
पूछताछ में अभि0 वसीम द्वारा बताया गया कि मनीष से उसकी मुलाकात चैतन्य नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी दोनों ही नशा करने के आदी हैं एवं अपनी नशे की जरूरतों की पूर्ति के लिए मनीष द्वारा उसे चोरी की मोटरसाइकिल लाकर दी जाती थी जिसे वह काटकर स्क्रैप में बेच देता है साक्ष्यों एवं पूछताछ के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 413 IPC की बढ़ोतरी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है* अभियुक्तों को कल समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा
नाम पता अभियुक्तगण
01- मनीष पुत्र सुमेर चन्द निवासी 125 डीएल रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष02- वसीम पुत्र जमील अहमद निवासी चंद्र रोड नई बस्ती थाना डालनवाला 34 वर्ष
नोट- *दोनों अभियुक्त गण थाना रायपुर से एनडीपीएस एक्ट के अपराध में पूर्व में जेल जा चुके हैं।*
*बरामदगी* 01- हीरो होंडा हंक मो0सा0 सं0 UK07AD521302- सिटी हंड्रेड मो0सा0सं0 UK07DS1680 का इंजन एवं बॉडी पार्ट03- ग्लैमर UA07L822604- एनिमेटेड स्कूटी कटी हुई पार्ट्स, इंजन नम्बर JF50E-7-0492128 05- वाहन काटने के औजार
पुलिस टीम1- थानाध्यक्ष श्री दिलबर सिंह नेगी 2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत3- उपनिरीक्षक सुमेर सिंह4- उपनिरीक्षक मालिनी5-कां0 पंकज, कां0 रविंदर, 6-कां0 महेश उनियाल, कां0 सुनील पवार