देहरादून में बारिश का कहर: IT पार्क में सड़कों पर बहता पानी, ऑफिस के भीतर फंसा स्टाफ
देहरादून – राजधानी में मूसलधार बारिश ने सोमवार को हालात बिगाड़ दिए। IT पार्क क्षेत्र में सड़कों पर नदियों जैसा पानी बहने लगा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। तेज बहाव और जलभराव के कारण कई कर्मचारी ऑफिस के भीतर ही फंस गए और घंटों बाहर नहीं निकल पाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से लगातार हो रही बारिश ने एरिया और मुख्य सड़कों पर पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि वाहन खड़े-खड़े डूबने लगे। कई जगह बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।
नगर निगम जलभराव वाले इलाकों में पंपिंग मशीनें लगाकर पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, IT पार्क में कुछ इमारतों के बेसमेंट तक पानी पहुंच गया है, जिससे दफ्तरों में रखे उपकरण और दस्तावेज भी प्रभावित होने की आशंका है।