डोईवाला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, SSP घटनास्थल के लिए रवाना
देहरादून। डोईवाला थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की लगातार सघन चेकिंग कर रही थी।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जिले के शहर और देहात क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है। फिलहाल मुठभेड़ में किसी के घायल या गिरफ्तार होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण है और जल्द ही घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।