
देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट पर कल स्कूलों में अवकाश, आदेश जारी करने में देरी पर उठे सवाल
देहरादून, 31 अगस्त:
जिला प्रशासन द्वारा देहरादून जनपद के समस्त स्कूलों में कल 1 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए जारी किया गया है। हालांकि, इस आदेश के देर से जारी होने को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों में नाराज़गी देखी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आदेश शाम को तब जारी किया गया जब अधिकांश छात्र-छात्राएं अगली सुबह की तैयारी कर चुके थे।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था, तो प्रशासन को यह निर्णय सुबह या दोपहर में ही ले लेना चाहिए था, ताकि छात्रों और अभिभावकों को असुविधा न हो।
प्रशासन की ओर से देर से आदेश जारी करने के कारण कई स्कूलों ने अभिभावकों को समय पर सूचना देने में कठिनाई महसूस की।
अब देखना होगा कि आने वाले समय में प्रशासन इस तरह की आपात परिस्थितियों में कितना प्रभावी और समयबद्ध निर्णय ले पाता है।