देहरादून राजधानी के रियल एस्टेट व हाईप्रोफाइल लोगो में छाये हुए पुष्पांजलि बिल्डर फ्रॉड केस प्रकरण में बडा खुलासा हुआ है। फ्रॉड केस में तेजी से जांच में जुटी एसआईटी टीम को बैंक व खातों की छानबीन करने में अहम जानकारी मिली है।
पुष्पांजलि बिल्डर्स मामले में एसआईअीटी की जांच में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि कंपनी के खाते से दीपक मित्तल और वालिया के खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अब तक सभी खातों के विवरण जुटा लिए हैं। जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जा सकता है। पिछले माह सामने आए इस बड़े मामले में दीपक मित्तल के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एक मुकदमा फ्लैट के मालिकों की शिकायत पर है जबकि दूसरा मुकदमा कंपनी के ही एक अन्य डायरेक्टर वालिया की शिकायत पर हुआ है। वालिया की शिकायत थी कि दीपक मित्तल ने कंपनी के खातों से अपने खाते में पैसे लेकर उन्हें निजी रूप से खर्च किया है। इसके बाद पैसा इकट्ठा कर देश से भाग गया। जबकि विदेश में बैठे दीपक मित्तल ने वालिया पर इस तरह के आरोप लगाए थे। इधर, एक ही नहीं बल्कि दोनों लोग ही फ्लैट खरीददारों के गुनहगार नजर आ रहे हैं। इस मामले की जांच डालनवाला सीओ की अध्यक्षता में एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने अब तक सभी बैंक खातों की डिटेल जुटाई है।
इसमें पता चला है कि सिर्फ दीपक मित्तल ही नहीं बल्कि वालिया के खातों में भी कंपनी के खाते से पैसे आए हैं। हालांकि, यह धन उन्होंने किन मदों में खर्च किया इसका विवरण एसआईटी जुटा रही है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस मामले में गहनता से हर पहलू की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।