स्टॉल लगाकर गौरा शक्ति, नशे और साइबर अपराध से बचने के लिए आमजन को किया जागरूक|
*जनपद भ्रमण में निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने की सराहना|*
पौड़ी के ऐतिहासिक *कंडोलिया मैदान* में पुष्कर सिंह धामी जी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आगमन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे* के आदेशानुसार *uttarakhand police app* के *गौरा शक्ति मोड्यूल, *साइबर अवयरनेस, ड्रग अवयरनेस* का स्टॉल लगाया गया| जिस पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय जन मानस को *गौरा शक्ति एप, साईबर फ्रॉड होने पर 1930* पर संपर्क करने तथा *नशा मुक्त उत्तराखण्ड* बनाने में सहयोग हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल के ANTF के मोबाइल नंबर *7060470047* पर सूचना दिए जाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही काफी संख्या में महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस APP डाउनलोड कराकर गौरा शक्ति में रेजिस्ट्रेशन करवाया गया|
अब तक जनपद पुलिस द्वारा गौरा शक्ति में 15565 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कराये जा चुके हैं| जिसके सम्बन्ध में जनपद भ्रमण कार्यक्रम में स्टॉल निरीक्षण के दौरान *माननीय मुख्यमंत्री महोदय* द्वारा *सराहना भी की गयी|