आरटीओ सुनील शर्मा का विरोध हुआ तेज मुकदमा दर्ज होने के बाद पद से हटाए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी में आरटीओ सुनील शर्मा के खिलाफ विरोध और तेज हो गया है गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बवजूद  सुनील शर्मा पद पर बने हुए हैं और शासन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है लिहाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा को पद से हटाए जाने की मांग की गई है ताकि निष्पक्ष रूप से जांच हो सके।आरोप है की सुनील शर्मा अपने खिलाफ दर्ज गंभीर धाराओं के मुकदमे को पद पर रहते हुए मैनेज करने में जुट गए है। आरटीओ सुनील शर्मा पर  लगातार भ्रष्ट आचारण के आरोप भी लगाए गए है आज आरटीओ का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी किए जाने के साथ ही सीएम के नाम ज्ञापन सोपा गया है

ज्ञापन में कहा गया है की

 आर०टी०ओ० देहरादून श्री सुनील शर्मा द्वारा अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए आर०टी०ओ० कार्यालय देहरादून में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किये गये हैं। जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी कई प्रकरणों में सुनील शर्मा के विरूद्ध जाँच के आदेश दिये गये। लेकिन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से विभिन्न प्रकरणों की जाँच को ठण्डे बस्ते में डाला गया है। और शिकायतकर्ता के तथ्य को झुटलाये बिना मुख्यमंत्री पोर्टल पर निस्तारण भी कर दिया गया है। जो कि अपने आप में एक गम्भीर मामला है।

अभी वर्तमान में आर०टी०ओ०  सुनील शर्मा के विरूद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या-0237 दिनांक 18-06-2024 को विभिन्न धारायें-120-बी, 420बी, 467, 468, 471 में दर्ज हुआ है जिसकी प्रति संलग्न है।

 सुनील शर्मा की अपनी बेलगाम कार्यशैली से देहरादून जिले का छोटा या बड़ा ट्रांसपोर्टर व्यथित है। आर०टी०ओ० कार्यालय में पब्लिक का आना-जाना लगा रहता है इनकी कार्यप्रर्णाली से प्रदेश में पार्टी की छवि भी खराब हो रही है। इसलिए  सुनील शर्मा को आर०टी०ओ० देहरादून के पद से हटाया जाये।

मुख्यमंत्री महोदय से सादर प्रार्थना है कि आर०टी०ओ० श्री सुनील शर्मा के गम्भीर प्रकरणों को देखते हुए इन्हें तुरन्त पद से हटाया जाना विभागीय हित में भी है क्योंकिं इनके पद पर बने रहने से देश / प्रदेश में परिवहन विभाग की हो रही खराब छवि से भी निजात मिल सके।