देहरादून राजधानी देहरादून में डायवर्जन के निकट स्थित azure बार रेस्टोरेंट के बार लाइसेंस को निरस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है इससे पूर्व इसी बार में अवैध रूप से किए गए निर्माण को भी सीज कर दिया गया था।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया है की बार संचालक द्वारा लगातार तेज संगीत चलाकर स्थानीय लोगो को परेशान किया जा रहा इससे कानून व्यवस्था भी लगातार प्रभावित हो रही थी। जुलाई माह में सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस को सीआरपीसी 133 की कारवाई से भी अवगत कराया गया था। जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक आज से उक्त बार को सील करते हुए सील की मोहर लगा दी गई है एक सप्ताह के भीतर उचित जवाब न मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा इस बार पर कारवाई के लिए एसएसपी ऑफिस से भी जिला आबकारी अधिकारी दफ्तर को पत्र भेजा गया था।