देहरादून उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस के बडे नेता प्रीतम सिंह ने एक बार फिर से वर्ष 2016 में कांग्रेस हुई बगावत का मुद्दा छेड़कर जहाँ हरीश रावत को कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं कांग्रेस में मची अंदरूनी जंग का एक बार फिर सबके सामने खुलासा कर दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुये ्प्रीतम सिंह ने खुलकर कहा है कि कांग्रेस के इस हालात के लिये साल 2016 में हुई बगावत जिम्मेदार है। हरीश रावत का नाम लेते हुये प्रीतम सिंह ने कहा है कि हरीश रावत जैसे राष्ट्रीय नेता यदि उनका प्रीतम सिंह का नाम अगर हर मामले में ले रहे है तो वो क्या कर सकते है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री व बगावत में शामिल रहे सुबोध उनियाल ने भी चुटकी लेने में देर नही लगाई। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि जो व्यक्ति कहता हो कि मुख्यमंत्री ने बनने पर वो घर बैठ जायेगा ये साफ तौर पर बताता है कि वो कितना पद लोलुप है और मै तो पहले दिन से कह रहा हूं कि कांग्रेस अब रसातल में जायेगी और वो ही हो रहा है