प्रीतम सिंह बोले मैं नहीं जा रहा भाजपा में नेतृत्व से की मांग गुटबाजी के आरोपों की हो जांच

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा में जाने की चर्चाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रीतम सिंह ने उनकी भाजपा में जाने की चर्चाओं पर कहा कि मेरे पिता कांग्रेस से आठ बार विधायक रहे और मैं खुद छ बार का विधायक हूं। प्रीतम ने उनकी भाजपा में जाने की चर्चाओं को निराधार बताया है।

हालांकि प्रीतम सिंह ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि गुटबाजी के चलते कांग्रेस की हार हुई है और गुटबाजी में मेरा नाम भी शामिल किया गया। प्रीतम ने गुटबाजी में उनके नाम आने पर हाईकमान से नाराजगी जताई ,उन्होंने कहा कि मैंने एक सच्चे सिपाही के तौर पर कांग्रेस में काम किया है। मैंने कभी गुटबाजी नहीं की इस बात की हाईकमान को जांच करानी चाहिए।

बताते चलें कि प्रीतम सिंह का नाम गुटबाजी में आने के बाद वो हाईकमान से नाराज चल रहे हैं यही वजह है कि सियासी हलकों में उनकी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं भी खूब तैर रही हैं।