देहरादून समाचार
राष्ट्रपति आज दून में, शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू
देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देहरादून पहुंच रही हैं। उनके कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से मार्गों पर न निकलें और जारी ट्रैफिक प्लान का पालन करें।
आज का ट्रैफिक प्लान
राष्ट्रपति के बीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर के कई मार्गों पर अस्थायी रोक और डायवर्जन रहेगा। वीआईपी मूवमेंट के समय 10 मिनट तक जीटीसी हेलीपैड, पूर्व कैंब्रियन हॉल स्कूल से जुड़े मार्गों, और वाक्फ तिराहे से जीटीसी हेलीपैड जाने वाले रास्तों पर यातायात रोका जाएगा। इसके अलावा सर्वे चौक से राजपुर रोड, सीएम आवास तिराहा और कालिदास रोड पर भी अस्थायी ट्रैफिक रोक रहेगी।
कल के लिए विशेष प्लान
कल राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को देखते हुए मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू होटल तक, राजपुर रोड और सर्वे चौक से क्लेमेंट टाउन की ओर जाने वाले रास्तों पर विशेष व्यवस्थाएं रहेंगी। राष्ट्रपति के काफिले के दौरान किसी भी वाहन को इन रूटों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
साइलेंट जोन घोषित
राष्ट्रपति के प्रवास स्थल के आसपास प्रशासन ने साइलेंट जोन घोषित किया है। इस दौरान हॉर्न बजाने, तेज आवाज में म्यूजिक या किसी भी तरह का शोर करने पर रोक रहेगी।
भारी वाहनों के लिए निर्देश
नया नगर से आईएसबीटी, रिस्पना पुल, नालापानी और भाऊवाला की ओर जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही तीन नवंबर तक सुबह 8 से रात 9 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
प्रशासन की अपील
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शहर में आने-जाने से पहले वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सुरक्षा व्यवस्थाओं में सहयोग दें।

