देहरादून राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा शुरू हो रहा है इसके लिये सभी तैयारियों के साथ साथ मिनट टू मिनट रिहर्सल को भी संपन्न करा लिया गया है। राष्ट्रपति कल दोपहर 3 40 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के विमन से पंहुच रही है।एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति के पंहुचने पर गार्ड आफ आनर भी दिया जायेगा इसके बाद राष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जीटीसी हैलीपैड के लिये राष्ट्रपति रवाना होगी जीटीसी हैलीपैड से राष्ट्रपति राजभवन पंहुचेंगी राष्ट्रपति शाम को राजभवन में करीब एक घंटे मुलाकात के लिये समय भी रिजर्व किया गया है। इसके बाद मुखमंत्री आवास पंहुचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सीएम आवास में राज्य सरकार की अलग अलग 9 योजनाओं का लोकार्ण व शिलान्यास प्रस्तावित है। सीएम आवास से रात करीब 8 बजे वापस राजभवन पंहुचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति का रात्रि विश्राम राजभवन देहरादून में ही प्रस्तावित है।9 दिसंबर को सुबह 8 बजे नक्षत्र वाटिका का राजभवन में शुभारंभ करेंगी राष्ट्रपति इसके बाद दून के जीटीसी हैलीपैड से मसूरी के लिये रवाना होगीं राष्ट्रपति मसूरी स्थित एलबीएस अकादमी में राष्ट्रपति के कई कार्यक्रम प्रस्तावित है।एलबीएस में लोकार्पण व शिलान्यास के भी कई कार्यक्रम प्रस्तावित है।दोपहर का भोजन एलबीएस अकादमी में मसूरी में करने के बाद दोपहर में करीब 2 बजे वापस दून विवि में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने दून पंहुचेंगी राष्ट्रपति।शाम 4 बजे तक दून विवि में दीक्षांत समारोह के साथ ही चर्चा भी करेंगी राष्ट्रपति दून विवि में महिला स्वयं सहायता समूहों,दिव्यांग जनों के साथ चर्चा भी करेंगी राष्ट्रपति दून विवि से जीटीसी फिर जीटीसी से जौलीग्रांट जाकर विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना होंगी राष्ट्रपति।
इन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास है प्रस्तावित
देहरादून राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू के कल से प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे में राज्य सरकार के अलग अलग विभागों की कई अहम योजनाओं का उदघाटन व लोकार्पण भी प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक इन प्रोजेक्ट का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी। सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति शाम को प्रस्तावित कार्य्कम में ये लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी। इन प्रोजेक्टस में रूद्रप्रयाग जिले में कालीगंगा नदी पर बने 4.5 मेगावाट के विधुत प्रोजेक्ट जो कि यूजेवीएनएल दारा निर्मित है के साथ ही 133 केवी सब स्टेशन जो कि हरिदार के पदार्था में बनकर तैयार हुआ है का लोकर्णण करेंगी। इसके साथ ही सोबन सिंह जीना सरकारी मेडिकल रिसर्च इंस्टीयूट अल्मोडा का भी उदघाटन करेंगी, ज्बकि पौडी में यूजेवीएनएल के 144 मेगावाट के प्रोजेक्ट समेत 220 केवी सब स्टेशन मंगलौर हरिदार के निर्माण का शिलान्यास करेंगी। राजधानी दून की प्रमुख सडकों पर विधुत केबिल को अंडर ग्राउंड करने के प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगी। राजधानी दून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित ग्रीन बिल्डिंग इंट्रीगेटड आफिस कांपलेक्स का भी शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है।नरेंद्रनगर टिहरी गढवाल में प़ॉलिटेकनिक के दितीय चरण के निर्माण कार्य के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा के टनकपुर में प्रस्तावित बस टर्मिनल का शिलान्यास भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी।