देहरादून उत्तराखंड सरकार पूर्व सैनिकों की एक बड़ी परेशानी को जल्द खत्म करने जा रही है।सैन्य बाहुल प्रदेश उत्तराखंड में करीब 22 हज़ार ऐसे कर्मी है जिन्हें उपनल के माध्यम से नोकरी में जाने का आदेश 2012 13 में हो गया था।इसके विरोध स्वरूप इनकी आये दिन होने वाली हड़ताल व विरोध को देखते हुए सरकार अब इन्हें सैनिक निदेशालय के माध्यम से ही रोजगार देगी।सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अफसरो के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए है।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पूर्व सैनिकों को केंद्र से बड़ी मदद मिलती है जबकि उपनल में वो सुविधा नही मिल पाती है