सभी को साधकर सभी को सम्मान देने के साथ बड़े फेरबदल की तैयारी।

ख़बर शेयर करें
सीएम तीरथ सिंह रावत

देहरादून राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद कई बड़े फेरबदल दिखने जा रहे है।पार्टी पदाधिकारियों से लेकर संघ की सरकार में महत्त्ता बढ़ने जा रही है।ओएसीडी ,पीआरओ जैसे पदों पर पार्टी संघ कार्यकर्ता दिखाई देंगे। पार्टी के सबसे  बड़े पद पर भी फेरबदल तय माना जा रहा है।सरल सहज मिलनसार स्वभाव के सीएम तीरथ रावत ने सर्वोच्च प्राथमिकता पार्टी कार्यकर्ता को दी है। जिनकी अभी तक अनदेखी हो रही थी।कल देर रात 11 बजे तक मंत्रिमंडल विस्तार की बैठक में विद्यायको व प्रभारी के साथ समीक्षा के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने पार्टी संगठन के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा की।अर्से बाद बीजापुर गेस्ट हाउस व सेफ हाउस गुलजार दिखा।

पार्टी सूत्रों की माने तो सीएम तीरथ सरकार की डेमेज हुई छवि व पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ताओ के लिए बेहद संजीदा है।सूत्रों की माने तो सीएम ने मीडिया के साथ बेहतर रिश्ते बनाने व समय से हर सूचना प्रदान करने के भी निर्देश दिये है

दून एयरपोर्ट पहुंचे प्रभारी दुष्यन्त कुमार

मंत्रिमंडल विस्तार से पूर्व पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार भी दूंन पहुंच चुके है। इन्हें रिसिव करने पार्टी कार्यकर्ता व नेता सिदार्थ उमेश अग्रवाल पहुंचे। मंत्री मंडल विस्तार में कुमाऊँ मंडल को अहम स्थान मिलना तय है।कुमाऊँ।मंडल से एक मंत्री कम कर तीन नए मंत्री बनाये जाने की चर्चा जोरों पर है इसमे एक महिला विद्यायक को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। जानकारों की माने तो सीएम अपने पास बेहद कम विभाग रखने जा रहे है।