सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्प का ड्राफ्ट तैयार,मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ड्राफ्ट तैयार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के लिए पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इससे राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग उद्योग से जुड़े लोगों को उसके वैकल्पिक उद्योगों में कार्य करने में मदद मिलेगी। यह बात बुधवार को राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक के बाद उद्योग सचिव पंकज कुमार पांडेय ने कही।सीएम पुष्कर सिं धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उद्योंगों को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद पत्रकार वार्ता में सचिव पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि बीते साल उद्यमियों द्वारा दिए गए सुझावों में से अधिकतर सुझावों को राज्य सरकार द्वारा पूरा कर लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल तैयार किए जाने की दिशा में काम हो रहा है। बैठक में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी चर्चा की गई। 

उन्होंने बताया कि सीएम धामी के निर्देशों के क्रम में लैंड बैंक के लिए कमेटी बनाई जा रही है। जिससे उद्योगों को आसानी से भूमि उपलब्ध हो सकेगी। राज्य सरकार द्वारा पीएम गतिशक्ति योजना के अंतर्गत संबंधित सैक्टर्स की पॉलिसी तैयार कर दी गई है। राज्य में उद्योगों का रुझान बढ़ाने के लिए सड़क, हवाई एवं रेल मार्गों का राज्य में तेजी से विस्तार किया जा रहा है। 

कहा कि उद्योगों में सिंगल विंडो सहित तमाम प्रक्रियाओं को सरल किया गया है। राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण के लिए सिंगल विंडो पोर्टल के माध्यम से उद्योगों को विभिन्न विभागों की अनुमतियां तेज गति से दी जा रही हैं। भारत सरकार द्वारा राज्य को इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में एचीवर्स की श्रेणी में चयनित भी किया गया है। 

उद्योगों की स्थापना के लिए अनिवार्य आवश्यकताओं को कम किया जा रहा है। सभी सेक्टर्स के उद्योग राज्य में स्थापित हों राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है।