सरकारी विभागों के वाहन ही बिना कागज के दौड़ रहे कारवाई की तैयारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून आरटीओ संदीप सैनी के आदेशों पर आज कंप्यूटर के माध्यम से चेकिंग के बाद आंकड़ों के अनुसार सरकारी गाड़ियों का डेटा चेक किया गया , जिसमे देखा गया लगभग 731 सरकारी गाड़ियां / दो पहिया / भार वाहन ऐसे हैं जिनका प्रदूषण प्रमाण पत्र वैध प्रदर्शित नहीं हो रहा है । उक्त में सबसे अधिक प्रदूषण समाप्त वाहन निम्न विभागों के सामने आए :
पुलिस विभाग : 320
वन विभाग : 38
एनिमल हसबैंडरी :57
डीजी हेल्थ : 38
कमर्शियल टैक्स : 7
Executive engineer :22
अन्य विभाग : कॉमर्शियल (जीएसटी), आबकारी , राज्य संपत्ति विभाग , रेवन्यू बोर्ड , जिला प्रशासन आदि

उक्त सभी विभागों को नोटिस भेजा जाएगा , जो वाहन लिस्ट में संचालन योग्य है और संचालित हो रही है , उनका प्रदूषण प्रमाण पत्र ५ दिवस के भीतर बनवा लें ।
अन्यथा ऐसे समस्त वाहनों का चालान कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी ।

नियम 115(7) – पीयूसीसी (PUCC) अनिवार्य
प्रत्येक वाहन के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUCC) रखना अनिवार्य है।

धारा 190(2) – दंड एवं लाइसेंस निलंबन
प्रथम अपराध पर ₹2,500 का समन शुल्क (Compounding Fees) तथा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित किया जाएगा।

द्वितीय एवं उसके पश्चात प्रत्येक अपराध पर ₹5,000 का समन शुल्क तथा ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित किया जाएगा।

नियम 116 – वाहन स्वामी की जिम्मेदारी
यदि वाहन स्वामी 7 दिवस के भीतर नियमों का पालन नहीं करता है, तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।