परिवहन निगम की बसों के संचालन की तैयारी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य से परिवहन निगम की बसों के संचालन में कोरोना का पेंच फंस गया है।मंगलवार से पहले बसों के संचालन के आसार नही है।कोरोना संक्रमित एक कर्मी के कारण रविवार तक परिवहन निगम मुख्यालय बन्द किया गया है।ऐसे में एसओपी बनने व जारी होने तक मंगलवार तक समय लग सकता है। शासन के निर्देशों पर एसओपी तैयार कर इसे मुख्यालय व डिपो स्तर तक भी पहुंचाना है

आपको बताते चले रोडवेज बसों के अंतरराज्यीय परिवहन को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंजूरी दे दी है। परिवहन विभाग की ओर से फाइल मुख्य सचिव को भेज दी गई थी, लेकिन इसमें कुछ शर्तों को देखते हुए फाइल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास गयी थी बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री ने इसमें स्वास्थ्य विभाग से भी राय मांगी थी। मुख्यमंत्री ने विचार-विर्मश के बाद  फाइल अनुमोदित कर दी थी उन्होंने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और पंजाब के लिए 100-100 बसें चलाने की अनुमति दे दी है। इन राज्यों से भी इतनी ही संख्या में बसें उत्तराखंड आ सकेंगी।
अंतरराज्यीय परिवहन को मंजूरी देने को लेकर सबसे बड़ी अड़चन उत्तराखंड प्रवेश करने वालों के पंजीकरण को लेकर थी। परेशानी ये थी कि अपनी और दूसरे राज्यों की जो बसें बाहर से प्रदेश में आएंगी उनके यात्रियों का पंजीकरण कैसे चेक होगा। मौजूदा व्यवस्था में प्रदेश की सीमाओं पर बाहरी यात्रियों का पंजीकरण अब पोर्टल पर किया जा रहा है।