उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी में नई सरकार व मंत्रिमंडल के गठन में होलाष्टक का पेंच फंसा है इसे देखते हुए व केंद्रीय बड़े नेताओं से चर्चा के बाद 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक व 20 मार्च को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है सूत्रों की माने तो आज अमित शाह गुजरात से दिल्ली वापस लौट रहे हैं और दोपहर बाद देर शाम तक वह नए मंत्रिमंडल व नए मुख्यमंत्री पर बड़े नेताओं व संगठन के नेताओं से चर्चा कर सकते हैं उत्तराखंड से भी कई बड़े नेताओं के दिल्ली में होने की सूचना है एक प्रबल दावा चुनाव हार चुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बना हुआ है संगठन व कई पार्टी विधायक उनके पक्ष में उन्हें दोबारा सीएम बनाए जाने की मांग कर चुके हैं प्रचंड बहुमत हासिल कर चुके भरतीय जनता पार्टी के पास सदन में अभी समय है और बहुमत को लेकर भाजपा को अब कोई चिंता नहीं है सूत्र बताते हैं कि नए मंत्रिमंडल में जीतकर आए कुछ मंत्रियों का पत्ता कट सकता है जबकि कुछ नए लोगों को मौका मिल सकता है इसमें रितु खंडूरी व कुमाऊं से चंदन राम दास का नाम अहम माना जा रहा है इन्हें इस बार मौका मिल सकता है मंत्रिमंडल में जबकि विधानसभा अध्य्क्ष प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट में जबकि कैबिनेट मंत्री रहे चुफाल विधानसभा अध्य्क्ष बनाये जा सकते है।