जनपद देहरादून स्थित जौलीग्नान्ट – थानो – रायपुर मार्ग के किमी0 14 में 75 मी0 स्पान सेतु के थानों साईड की क्षतिग्रस्त पहुंच मार्ग की डाउनस्ट्रीम की रिटेनिंग वॉल दिनांक 22.12.2022 को प्रातः क्षतिग्रस्त हो गयी है। पूर्व में भी प्रश्नगत सेतु के दोनों ओर की एप्रोच मार्ग में धसाव होने, सेतु के डाउन स्ट्रीम में बायें ओर एप्रोच रेटिनिंग वॉल लगभग 36 मी0 लम्बाई एवं औसतन 06 मीटर ऊचॉई में बाहर की ओर Bulge होने एवं डाउन स्ट्रीम के बायें एप्रोच में बिटुमिनस कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाये जाने आदि लापरवाही एवं अनियमितता हेतु सम्बन्धित दोषी कार्मिक श्री शैलेन्द्र मिश्र, तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, श्री जगदीश चन्द्र काण्डपाल, तत्कालीन सहायक अभियन्ता एवं श्री बालेन्द्र सिंह, तत्कालीन अपर सहायक अभियन्ता को दिनांक 02.12.2019 में मूल पद से पदावनत किये जाने की दीर्घ शास्ति प्रदान की गयी तथा वर्तमान श्री राजेश चन्द्र शर्मा, तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता के विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही गतिमान है।
के डाउनस्ट्रीम की रिटेनिंग वॉल क्षतिग्रस्त होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई है, जिसके सम्बन्ध में सेतु के डिजाईन एवं ड्राइंग की विस्तृत जांच कराये जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है, यदि जांचोपरान्त प्रकरण में लापरवाही / अनियमितता परिलक्षित होती है तो सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ही कन्सल्टेंट एवं ठेकेदार के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।