देहरादून मौसम ने साथ दिया तो राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी मंगलवार से अपने पहले पहाड दौरे पर होगें। खास बात ये भी है कि उनका रात्रि विश्राम भी पहाड में ही होगा। अभी तक की जानकारी के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रभारी सचिव व अफसरों के साथ सबसे पहले रूद्रप्रयाग जिले मे पंहुच रहे है। यहाँ केदारपुरी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगें। जिले के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगें। बुधवार का दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी का चमोली जिले में होगा। सीएम चमोली जिले के विकास कार्यों की समीक्षा अफसरों के साथ बैठक व कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ ही मुलाकात करेंगें। सूत्रों की मानें तो गढवाल कमिश्नर,डीआईडी रेंज भी सडक मार्ग से सीएम के दौरे से पहले रवाना होगें।