हरिद्वार में महा सफाई अभियान की तैयारी, 14 जोनों में बंटा शहर

ख़बर शेयर करें


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, 26 जुलाई से शुरू होगा अभियान

हरिद्वार, 25 जुलाई 2025
कांवड़ मेला-2025 के सकुशल संपन्न होने के बाद हरिद्वार नगर क्षेत्र में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी संबंध में शुक्रवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के सभागार में जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीएफओ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी, सचिव HRDA सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा शांतिकुंज, भारत स्काउट एवं गाइड व अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक में तय किया गया कि संपूर्ण हरिद्वार नगर को कुल 14 जोनों में विभाजित किया गया है, जिनकी जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। यह महा सफाई अभियान 26 जुलाई को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और निर्धारित समय तक लगातार चलेगा।

अभियान में नगर निगम हरिद्वार, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण और विभिन्न विभागों के कार्मिकों द्वारा श्रमदान किया जाएगा। नगर निगम आवश्यक सहयोग व समन्वय प्रदान करेगा, वहीं प्राधिकरण द्वारा सभी 14 जोनों में गार्बेज बैग, दस्ताने (ग्लव्स) और मास्क जैसी सफाई सामग्री पहले ही उपलब्ध करा दी गई है।

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम 26 जुलाई को सुबह 7 बजे से रोड़ी बेलवाला और ओम पुल क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत करेगी।

प्रशासन का उद्देश्य है कि धार्मिक नगरी हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की दिशा में यह प्रयास एक नई मिसाल कायम करे।