देहरादून अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी आज पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक व गोष्ठी में शिरकत करने पहुंची इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत कई सीनियर आईपीएस अफसर मौजूद रहे राधा रतूड़ी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए अब हाईकोर्ट में जमा होने वाले शपथ पत्र ऑनलाइन किए जाने व मुकदमों में जो गवाही होती है उसे ऑनलाइन कराए जाने की तैयारी है और इसी के क्रम में सभी से बातचीत भी की गई है राधा रतूड़ी का कहना है कि बच्चों व महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर गंभीरता के साथ और संवेदनशीलता के साथ काम हो ऐसी अपेक्षा की गई है वहीं पुलिस महानिदेशक का कहना है कि ऑनलाइन इन दोनों व्यवस्थाओं से शपथ पत्र दाखिल होने वाली होने से बड़ी राहत मिलेगी शपथ पत्र का काम थोड़ा आसान है लेकिन गवाही ऑनलाइन कराए जाने के लिए अभी बड़ी व्यवस्था करनी होगी जिसकी तैयारी में पुलिस महकमा जुट गया है