देहरादून राजधानी देहरादून के नगर निगम एक बार फिर से अधिशासी अभियंता को इंपोर्ट करने की चर्चाएं जोरों पर है इससे पहले अनुपम भटनागर त्रिवेंद्र सरकार में मेयर सुनील उनियाल गामा की कृपा से पहुंचे थे यूं तो उनका आदेश नगर निगम के बड़े कार्य क्षेत्र को देखते हुए हुआ था लेकिन res का भी चार्ज उन पर बरकरार रहा था सचिवालय में बीते कई दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि अब राजधानी दून में प्राधिकरण से एक अधिशासी अभियंता स्तर के अभियंता को नगर निगम देहरादून लाए जाने की तैयारी अंतिम दौर में है जबकि नगर विकास कैडर के अधिकारी अभियंता कि कोई सुनने वाला नहीं है जहां बात एमडीडीए व दूसरे विभागों की आती है वहां स्पष्ट हो जाता है कि आखिर तैनाती के पीछे माजरा क्या है आदेश अभी तक तैनाती के नहीं हुए हैं परंतु बीते दिनों नगर निगम में अधिशासी अभियंता के पद पर एक जूनियर इंजीनियर को अधिशासी अभियंता का प्रभार चार्ज देने के बाद से ही कई गंभीर सवाल उठ रहे थे।