देहरादून उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू और मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को एक पत्र भेजा है। इसमें निर्देश दिए हैं कि जो अधिकारी पिछले तीन साल से एक ही जगह तैनात है, उन्हें हटाया जाए। चुनाव आयोग की ओर से आए पत्र के मुताबिक उत्तराखंड में विधानसभा की अवधि 23 मार्च 2022 को खत्म होने जा रही है। र इससे पहले विधानसभा चुनाव सपन्न होने हैं, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। पत्र में मुख्य सचिव और
भारत निर्वाचन आयोग ELECTION COMMISSION SOF INDIANS
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि वह अपने गृह जिला में तैनात अधिकारियों और पिछले चार साल के दौरान तीन साल एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का तबादला करें। आयोग ने यह भी कहा है कि उन्हें आशा है कि ऐसा कोई भी अधिकारी चुनाव ड्यूटी के साथ जुड़ा नहीं रहेगा या उसकी तैनाती नहीं होगी, जिसके खिलाफ अदालत में कोई आपराधिक मामला लंबित हो। लोकसभा और विधानसभा
किसी आपराधिक मामले में लिप्त अधिकारी की ड्यूटी भी चुनाव में नहीं लगेगी
दिसंबर में लग सकती है आचार संहिता
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता दिसंबर माह में लग सकती है। राज्य का निर्वाचन विभाग चुनावी तैयारियों में जुट गया है। मतदाताओं सूचियों को अपडेट करने का काम चल रहा है।
चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग को और से आमतौर पर निर्देश जारी किए जाते हैं ताकि अधिकारी किसी भी तरीके से चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप न हो