प्रेमनगर थाना पुलिस ने पकड़ा 15 हजार का इनामी बदमाश

ख़बर शेयर करें

नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाला 15,000/- रु0 का ईनामी एक वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 02-03-2022 को वादी विवेक नैनवाल पुत्र श्री मदन मोहन नैनवाल नि0 आकोवाला पो0 गढी देहरादून द्वारा तहरीर दी कि विपक्षी हिमांशु चन्द जोशी पुत्र सुभाष चन्द जोशी नि0 ग्रा0 हड्डोवाला पो0 आफिस अशोक आश्रम चिलियो थाना विकासनगर दे0दून द्वारा ONGC देहरादून में वादी की नौकरी लगाने के नाम पर वादी से विभिन्न माध्यमों के जरिये 5 लाख रुपये लेकर भर्ती के फर्जी दस्तावेज दिये गये।जिन्हें लेकर वादी ज्वाइनिंग हेतु ONGC कार्यालय गया दो ज्ञात हुआ कि विपक्षी द्वारा धोखाधडी की गयी है।उक्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0-72/2022 धारा-420/467/468/120बी भादवि बनाम हिमांशु जोशी आदि पंजीकृत किया गया।विवेचना के दौरान जब अभियुक्त के घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो ज्ञात हुआ कि अभि0 मुकदमा पंजीकृत होने की सूचना पाते ही फरार हो गया है।इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी।अभियुक्त वर्ष 2015 में बी0टेक0 सिविल इन्जिनियरिंग से पास कर चुका था,जिस कारण अभियुक्त को साईबर सर्विलांस के सम्बन्ध में अच्छी जानकारी थी तथा अभि0 द्वारा अपने नाम पर कोई भी मोबाईल सिम नही लिया गया था तथा अपने नाम से कोई भी आई0डी0 सोशल मीडिया पर नही चलाई जा रही थी व व्हाटसअप पर भी अपने नाम से कोई अकाउंट नही चलाया जा रहा था।इसके अतिरिक्त अभियुक्त शातिर प्रवृति के चलते समय-समय पर अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर सिम लेता था तथा अभि0 लगातार अपना फोन एवं सिम एक अन्तराल के बाद बदलता रहता था तथा अपने परिचितों से व्हाट्स एप्प कॉल के जरिये वार्ता करता था।अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0न्यायालय से अभियुक्त का गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त के नाम पर 15,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया। अभियुक्त के लगातार करीब 01 वर्ष से फरार चलने पर *श्री दलीप सिंह कुंवर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून* द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।जिस पर *श्रीमती सरिता डोबाल,पुलिस अधीक्षक नगर महोदया* तथा *श्री आशीष भारद्वाज,क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय* के मार्गदर्शन में श्री प्रदीप सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिस पर थाना प्रेमनगर पुलिस टीम को अथक प्रयासों से इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस,मुखबिर तंत्र व साईबर नेटवर्क की मदद से दिनांक 25.1.2023 को अभियुक्त हिमांशु जोशी को नेशविला रोड देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। 
*गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त का नाम-पता*हिमांशु चन्द जोशी पुत्र सुभाष चन्द जोशी नि0 ग्रा0 हड्डोवाला पो0 आफिस अशोक आश्रम चिलियो थाना विकासनगर दे0दून उम्र 29 वर्ष।
*आपराधिक इतिहास*मु0अ0सं0-72/22 धारा-420/467/468/120 बी भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून 
*पुलिस टीम*1-प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट2-व0उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर 3-उ0नि0 सन्दीप कुमार 4-उ0नि0 सैय्यदुल बहार5-उ0नि0 जगमोहन सिंह  6-कानि0 1602 नितिन कुमार7-कानि0 1065 महेन्द्र7-म0कानि0 ज्योति आर्य साईबर सैल देहरादून 8-कानि0 किरण (SOG) देहरादून 
*अभियान के दौरान कुल गिरफ्तार ईनामी अपराधी*01-अभि0 सुनील कोटनाला-₹10,000/- ईनामी अपराधी 02-अभि0 तेज बहल-₹15,000/- ईनामी अपराधी 03-अभि0 बाला कोटनाला-₹15,000/- ईनामी अपराधी 04-अभि0हिमांशु जोशी उपरोक्त-₹15,000/- ईनामी अपराधी