जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर नियम विरुद्ध प्री-पेड टैक्सी संचालन का खुलासा

ख़बर शेयर करें

जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर नियम विरुद्ध प्री-पेड टैक्सी संचालन का खुलासा, आरटीओ प्रवर्तन की सख्त कार्रवाई

देहरादून।
जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट और उसके आसपास संचालित टैक्सियों में अनियमितताओं एवं नियम विरुद्ध प्री-पेड टैक्सी संचालन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर आकस्मिक जांच की गई। जांच के लिए परिवहन कर अधिकारी सुश्री प्रज्ञा पन्त एवं सुश्री अनुराधा पन्त की टीम का गठन किया गया।

प्रवर्तन टीम द्वारा जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट परिसर में जांच के दौरान पाया गया कि वहां प्री-पेड टैक्सी का बोर्ड लगाकर टैक्सी संचालन किया जा रहा है। यूनियन प्रतिनिधियों से पूछताछ में बताया गया कि पुलिस की सहमति से प्री-पेड टैक्सी का संचालन हो रहा है, लेकिन जब टीम ने संबंधित वैध अनुमति पत्र और प्रपत्र मांगे तो मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

इसके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी, जौलीग्रान्ट की ओर से भी प्री-पेड टैक्सी चालकों द्वारा की जा रही अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जांच के बाद प्रवर्तन टीम ने यूनियन प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे सभी वैध प्रपत्रों के साथ संभागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून में उपस्थित हों। साथ ही यूनियन के अंतर्गत संचालित सभी वाहनों की सूची, चालकों के नाम, पते और मोबाइल नंबर सहित पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया है।

संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध अनुमति के टैक्सी संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित यूनियन और वाहन संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर टैक्सी संचालन व्यवस्था को पारदर्शी और नियमबद्ध बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।