वन मुख्यालय में बिजली पानी का संकट

ख़बर शेयर करें

 वन मुख्यालय में पिछले कई दिनों से इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी कर्मचारियों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बिजली की लाइन में फॉल्ट आने के चलते सिंगल लाइन से ही वन विभाग को काम चलाना पड़ रहा है. जिसके बाद पिछले 6 दिनों से अधिकारियों को एसी कमरों में भी पसीना बहाना पड़ रहा है.

वन विभाग के मुख्यालय में पिछले कई दिनों से बत्ती गुल होना एक बड़ी समस्या बन गया है. करीब 6 दिन पहले बिजली की लाइन में आए फॉल्ट के कारण वन विभाग के मुख्यालय में कई घंटों तक बिजली गायब रही. महकमे में होने वाला सारा काम ठप्प हो गया. हालांकि, आनन-फानन में बिजली गुल होने के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की गई. समस्या ऐसी निकली जिसका फ़ौरन हल नहीं निकाला जा सकता था. इसके बाद वन विभाग में बेहद पुरानी बिजली की लाइन में फॉल्ट आने के बाद नई लाइन बिछाने का फैसला लिया गया.

सूत्र बताते हैं कि इस पर भी अधिकारी फौरन कोई निर्णय नहीं ले पाए. इसके कारण इसे ठीक करने में और देर हुई. बहरहाल किसी तरह से कुछ समय के लिए कमलोड पर बिजली सुचारू करने का काम कर दिया गया. स्थिति यह है कि 6 दिन बाद भी अब तक वन मुख्यालय में बिजली पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पाई है.

 उधर वन विभाग के कर्मचारी फिलहाल लाइन को ठीक करवाने में जुटे हुए हैं ताकि पूरी तरह से व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सके। 

खास बात यह है कि बिजली के साथ ही पानी की व्यवस्था भी ठप हो गई है। वन मुख्यालय से लेकर मुख्यालय के पीछे ही रहने वाली वन विभाग के कर्मचारियों की बस्ती में भी पानी नहीं आ पा रहा है। ऐसे में टैंकर के जरिए पानी पहुंच कर फिलहाल जरूरत को पूरा किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह स्थिति पिछले कुछ घंटे की नहीं बल्कि कई दिनों से बनी हुई है।