अंकिता भंडारी हत्याकांड की आड़ में राजनीति, वायरल ऑडियो ने बढ़ाई हलचल

ख़बर शेयर करें

देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड की आड़ में राजनीति, वायरल ऑडियो ने बढ़ाई हलचल
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जहां एक ओर न्याय की मांग जारी है, वहीं दूसरी ओर इस संवेदनशील मामले की आड़ में राजनीतिक बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होते जा रहे हैं। इसी बीच एक पूर्व विधायक से जुड़ी बताई जा रही महिला उर्मिला का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है।
वायरल ऑडियो में कथित तौर पर उर्मिला एक कांग्रेसी नेता से बातचीत करती सुनाई दे रही हैं। बातचीत में प्रयुक्त भाषा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बातचीत में वह यह कहती सुनाई दे रही हैं कि यदि वह कांग्रेस ज्वाइन कर लेती हैं तो भाजपा के खिलाफ झूठे आरोपों के जरिए उसे बदनाम करेंगी। हालांकि, ऑडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
महिलाओं के हितों और न्याय की बात करने वाली कथित फिल्म अभिनेत्री पर अब राजनीतिक मकसद से चरित्र हनन और भड़काऊ भाषा के इस्तेमाल के आरोप लग रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे गंभीर मामले को एक बार फिर राजनीतिक रंग देने के आरोपों को हवा दे दी है।
वहीं, इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल सामग्री और लगाए जा रहे आरोपों को लेकर यह चर्चा तेज है कि क्या पुलिस केवल मुकदमे दर्ज करने तक ही सीमित रहेगी या फिर जांच को किसी ठोस नतीजे तक भी पहुंचाएगी।
फिलहाल पुलिस की ओर से इस वायरल ऑडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब सभी की निगाहें जांच एजेंसियों पर टिकी हैं कि वे तथ्यों के आधार पर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाएं।