डीजी सूचना बंशीधर तिवारी शिकायत मामले में पुलिस ने की कार्रवाई शुरू

ख़बर शेयर करें

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने फेक आईडी से छवि धूमिल करने पर की शिकायत, मामला साइबर सेल को सौंपा गया

देहरादून।
राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सोशल मीडिया पर उनके और उनके विभाग की छवि धूमिल करने के प्रयास के खिलाफ देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में डीजी तिवारी ने बताया है कि कुछ लोग फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं, जिससे उनकी और विभाग की साख को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने पुष्टि की है कि उन्हें डीजी सूचना की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि शिकायत के साथ कई स्क्रीनशॉट भी भेजे गए हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि यह कार्य साजिश के तहत किया जा रहा है।