देहरादून पुलिस मुख्यालय से जारी पुलिस इंस्पेक्टरों की सीओ बनने की डीपीसी कराये जाने सम्बन्धी पत्र का मामला सुर्ख़ियो में आ गया है।आज कुछ इंस्पेक्टर एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार से मिले और अपना पक्ष रखा। सीनियर इंस्पेक्टर को डीपीसी के लिए जारी पत्र में कम स्थान दिए जाने को लेकर नाराजगीं है।जबकि 1997,98व 1990 बेच के इंस्पेक्टर भी सीओ बनने की राह देख रहे है
मामले में एक और जानकारी सामने आई है कि बीते वर्ष पुलिस मुख्यालय स्तर से एक पत्र इसी प्रकरण में गृह विभाग को दिशा निर्देश मांगने के लिए लिखा गया था जिसका अभी तक जवाब नही मिला है इसके ठीक पहले डीपीसी की चिट्ठी कैसे जारी हुई इस पर भी सवाल सीनियर इंस्पेक्टर्स ने उठाया।मामले में पूछे जाने पर एडीजी प्रशसन अभिनव कुमार ने बताया कि विभागीय इंस्पेक्टर उनसे मिले थे अपनी समस्या बताई है मामले में डीजीपी महोदय सीनियर अफसरो व गृह महकमे की राय के अनुरूप फैसला होगा किसी का अहित नही होगा।