देहरादून। उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित पुलिस सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम फिर आगे बढ़ गया है। चारधाम यात्रा में पुलिस की व्यस्तता के चलते अब भर्ती प्रक्रिया मई की जगह जून माह से होगी। डीआईजी कार्मिक पी रेणुका देवी ने सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिखते हुए 15 जून से परीक्षा आयोजित कराने का अनुरोध किया है। इसी कार्यक्रम के तहत शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा को परिचय पत्र जारी किए जाएं।
उत्तराखंड में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पिछले लंबे समय से लंबित चल रही है। सरकार ने चुनाव से पहले करीब 1521 पदों पर भर्ती की घोषणा तो की, लेकिन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई। इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने आयोग से 15 मई से परीक्षा के लिए फिजिकल की तारीख तय थी। लेकिन इस बीच चारधाम यात्रा शुरू होने से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद की पुलिस यात्रा व्यवस्था में व्यस्त है। इससे दक्षता परीक्षा कराने की तिथि 15 मई की जगह 15 जून कराए जाने का अनुरोध किया है। हालांकि डीआईजी ने अन्य जनपदों को लेकर पत्र में स्थिति स्पष्ट नहीं की है। किंत सभी 13 जिलों के 20 भर्ती केंद्र पर होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा का प्रतिदिन का कार्यक्रम जरूर जारी कर दिया है।