कांवड़ मेले से पूर्व एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने चलाया वृहद सफाई अभियान एवं जागरुकता कार्यक्रम
हाल ही में पुलिस विभाग का अंग बने रिक्रूट भी बने साक्षी, सीखा देवभूमि की साफ-सफाई का ककहरा
ऑफिसर्स ने बावर्दी दुरुस्त विष्णु घाट पर किया गंगा स्नान, लगाए मां गंगा के जयकारे
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज सिंह गर्ब्याल संग श्री दक्ष मंदिर में प्रभु स्तुति कर किया रुद्राभिषेक
असंख्य शिवभक्तों की मौजूदगी में मां गंगा के घाटों में सफाई व्यवस्था बनाए रखना बड़ा चेलेंज होता है, हमारा प्रयास है कि कांवड़िए भी साफ-सफाई को गंभीरता से लेकर सम्बन्धित ऐजेंसियों का सहयोग करें – एसएसपी अजय सिंह
कांवड़ मेला 2023
आज दिनांक 03.07.2023 को एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह के नेतृत्व में कांवड़ मेले में नियुक्त 2000 के करीब पुलिस कर्मियों ने विष्णुघाट, रामप्रसाद गली एवं हिल-बाईपास में सफाई अभियान चलाकर आमजन एवं कांवड़ यात्रियों को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए जागरुक किया।
श्री अजय सिंह समेत कांवड़ मेले में नियुक्त तमाम पुलिस ऑफिसर्स की मौजूदगी में चलाए गए सफाई अभियान के पश्चात विष्णुघाट में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशिर्वाद लिया गया। सफाई अभियान के दौरान हाल ही में पुलिस विभाग का अंग बनकर विभिन्न ट्रेनिंग सेन्टर में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षणाधिन रिक्रूट को कांवड़ ड्यूटी हेतु हरिद्वार बुलाया गया है ताकी वे भविष्य के लि प्रशिक्षणकाल में ही समुचित अनुभव ले पाएं। रिक्रूट्स द्वारा सफाई अभियान के पश्चात गंगा घाट पर ही बैठकर सुक्ष्म जलपान का आनंद लिया।
जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल संग श्रअजय सिंह एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा कनखल स्थित श्री दक्ष मंदिर पहुंचकर रुद्राभिषेक करते हुए भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया गया।