
विक्रम राणा आत्महत्या की धमकी मामला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, पुलिस जांच रिपोर्ट में दोनों पक्षों की कमी उजागर
देहरादून, 23 अगस्त
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे विक्रम सिंह राणा द्वारा आत्महत्या की धमकी देते हुए वायरल वीडियो ने देहरादून समेत पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में राणा ने 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस व प्रशासन पर कार्रवाई न करने की बात कही है।
मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस महकमा हरकत में आया और अब इस प्रकरण में मसूरी क्षेत्राधिकारी (सीओ) द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। छह पृष्ठों की इस जांच रिपोर्ट में यह साफ तौर पर उल्लेख है कि दोनों ही पक्ष – विक्रम राणा और आरोपित – जांच अधिकारी के समक्ष पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व में जब इस प्रकरण की जांच कराई गई थी, तब भी किसी ठोस दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। वहीं, अब वायरल वीडियो के बाद मामले को पुनः जांच के दायरे में लाया गया है।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बयान में स्पष्ट किया है कि,
“मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पुनः जांच करेगी। यदि कोई भी नया साक्ष्य या दस्तावेज सामने आता है, तो उसी आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
फिलहाल, पुलिस की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि दोनों पक्षों के बीच वित्तीय लेन-देन का विवाद लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे आरोपों की पुष्टि हो सके।