देहरादून चारधाम यात्रा औऱ टूरिस्ट सीजन अपने पूरे शबाब पर है हरिद्वार में यात्रियों की भारी भीड़ के सामने इंतजाम बौने पडते दिख रहे है। हलांकि पुलिस अपने सीमित संसाधनो में भी बेहतर से बेहतर व्यवस्था देने और किसी भी तरह कोई अप्रिय घटना न होने पाए के लिये प्रयासरत है।
एसएसपी अजय सिंह टीम समेत लगातार पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। वहीं ऋषिकेश भी यात्रियों से गुलजार रहा । दिनभर शहर में वाहनों का दबाव रहा। हाईवे पर शाम तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे, जिससे जाम की स्थिति बनी रही। शहर के अंदर भी वाहनों की कतारें लगी रही।
शनिवार को ही हरिद्वार घूमने के लिए दिल्ली एनसीआर, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़ आदि से लोग पहुंचने शुरू हो गए थे।
ट्रेन और बसों के अलावा अधिकांश लोग निजी वाहनों से पहुंचे। शनिवार को दिनभर हाईवे और शहर के अंदर वाहनों की कतार लगने से जाम लगता रहा। रविवार को भी सुबह से ही हाईवे पर वाहनों का दबाव रहा। शहर के अंदर रेलवे रोड, ललतारो पुल और बिरला पुल पर जाम लगता रहा। वहीं, मसूरी में 50 फिसदी होटल पैक हो गए।एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि सीसीआर कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार पैनी निगाह रखी जा रही है भीड के बीच भी पुलिस जवान व्यवस्था जुटी हुई है। लोगो से अपील भी है कि ट्रैफिक की स्थिति देखकर और पुलिस अपडेट के आधार पर यात्रा का प्लान बनाएं और थोडा धैर्य संयम भी बरतें।
वीकेंड पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, बिहार, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के पर्यटक कैंपिंग और राफ्टिंग करने के लिए तपोवन, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, ब्रह्मपुरी, शिवपुरी और हेंवलघाटी क्षेत्र पहुंचे। कोयलघाटी से तपोवन तक सड़क किनारे वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क किया गया था, जिससे भी जाम लगा।