सार्वजनिक स्थान पर गुंडई दिखाने वालो के सर से पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत
राजपुर क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी कर 02 व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने के 03 आरोपियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना का सज्ञांन लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के दिये थे निर्देश
घटना के बाद एसएसपी देहरादून के आदेशो पर जनपद की सभी सीमाओ को सील कर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा घटना में इस्तेमाल की गई 02 लक्जरी कारों को बरामद कर किया सीज
घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
संदिग्धो के सभी ठिकानो पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए जुटाये अहम सुराग, जल्द ही फरार अभियुक्त भी होंगे सलाखो के पीछे
कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर पुलिस को कालागांव व किरसाली चौक में झगड़े की सूचना मिली। प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठी थी, पुलिस बल को देखकर मौके पर इकट्ठी भीड़ तीतर बितर हो गई। पुलिस द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे व मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी करते हुए झगड़े में शामिल व्यक्तियों की तलाश शुरु की गई। तत्पश्चात थाना राजपुर में आकर वादी श्री सचिन मल्ल निवासी चिड़ोवाली देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 21/08/24 को शाम के समय उनके जीजा अनिल सिंह व उनके भाई सरेन्द्र मल्ल पर 10-15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ड़डे व सरियो से कालागांव व किरसाली चौक में हमला किया गया। तहरीर प्राप्त होने पर थाना राजपुर पर मु0अ0स0 197/24 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/109(1)/351(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर थाना राजपुर पर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व सहस्त्रधारा रोड़, कालागांव रोड़, थानो रोड़ आदि जगहों में लगभग 252 कैमरों को चैक किया गया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग 800 लोगों से पूछताछ की गई, साथ ही मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद से घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई।
पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से घटना में सुनील कुमार व उसके दोस्तो के शामिल होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली। पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग धोरणपुल के पास से उक्त घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार, नमन सिंह व शिशिर अधिकारी को घटना में प्रयुक्त 02 वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ मंे घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिशे दी जा रही है। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा आपसी लेन देन के चलते घटना को अजांम दिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
(1)- सुनील कुमार पुत्र दौलत, निवासी भावलवासी, सीतारोड रेलवे लाईन, थाना सीटी 1 सदर अवरोह जिला फाजुलका पंजाब, उम्र 25 वर्ष।
(2)- नमन सिंह पुत्र जगत सिंह, निवासी 105 ओरकेडिया सोसाईटी, खैरी कला, जनपद फरीदाबाद हरियाणा, उम्र 21 वर्ष।
(3)- शिशिर अधिकारी पुत्र नेत्रपाल अधिकारी निवासी मकान न0-1102 सेक्टर 14 फरीदाबाद हरिय़ाणा, हाल पता- 105 आरकेडिया सोसाईटी निकट डीआईटी कालेज मसूरी रोड, देहरादून उम्र 23 वर्ष।
बरामदगी-
(1)- वाहन सं0-डीएल-8-सीपी 0322 स्विफ्ट
(2)- वाहन सं0 डीएल-8-सीवाई1914 वाक्सवोगन
(3)- स्टील रॉड-04
पुलिस टीम
(1)- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
(2)- व0उ0नि0, सुमेर सिंह
(3)- उ0नि0 शोएब अली, चौकी प्रभारी आईटी पार्क
(4)- उ0नि0 विकेंद्र कुमार चौकी प्रभारी जाखन
(5)- उ0नि0 संदीप कुमार चौकी प्रभारी कुठाल गेट
(6)- उ0नि0 प्रवेश रावत
(7)- कान्स0 विशाल
(8)- कान्स0 अमित
(9)- हेड कान्स0 चालक महावीर सिंह
एस0ओ0जी0 टीम :-
(1)- हे०का० किरण
(2)- का० अमित
(3)- का० विपिन