सरकारी कर्मचारी की निर्मम हत्या जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आई है. ऋषिकेश के ढालवाला की चंद्रभागा नदी में सरकारी कर्मचारी की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारी को किसी भारी पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है. शायद उसी कारण उसकी मौत हुई है. मृतक का शिनाख्त 51 साल के कमलेश्वर भट्ट निवासी ढालवाला के रूप में हुई है. कमलेश्वर भट्ट टिहरी जिले की नरेंद्र नगर तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे.

अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अमीन कमलेश्वर भट्ट बीते रोज घनसाली से शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौटे थे. मंगलवार 15 अप्रैल शाम करीब 6:30 बजे कमलेश्वर भट्ट घर से पैदल टहलने के लिए निकले और फिर वापस घर नहीं लौटे. आज 16 अप्रैल बुधवार को स्थानीय लोगों ने कमलेश्वर भट्ट का शव खून से लथपथ अवस्था में ढालवाला की चंद्रभागा नदी में पड़ा देखा.

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ढालवाला चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन मामला कोतवाली ऋषिकेश पुलिस का था. इसीलिए ऋषिकेश कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.