पुलिस डॉग बेला ने खोला ड्रग तस्करी का खेल महिला फरार पति अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

रुड़की में लंबे समय से नशे के कारोबार में जुटी थी महिला,बेला डॉग के जरिए आरोपी के घर तक पहुंची पुलिस,पति अरेस्ट

एंकर रुड़की में एक महिला लंबे समय से स्मैक के कारोबार में जुटी रही लेकिन उसकी किसी को भनक तक नहीं लग पाई यह महिला छोटे छोटे बच्चों से स्मैक सप्लाई कराती थी। स्मैक का खुलासा बेला डॉग के अचानक एक घर में घुस जाने पर हुआ जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई महिला ने स्मैक को पलंग के पाए में छुपाकर रखा था ।

दरअसल रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है।पुलिस ने शहर की गली मोहल्लों और शिक्षण संस्थाओं में बढ़ते नशे को गंभीरता से लिया है।पुलिस ने इमली रोड़ पर एक घर पर छपा मारा जहां से महिला पुलिस को देखकर फरार हो गई जबकि उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला नाबालिग किशोरों से स्मैक बेचने का काम कराती थी अब पुलिस को इस फरार महिला महशर की सरगर्मी से तलाश है जबकि उसके पति इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल पुलिस नशा कारोबारियों को लेकर लगातार दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक लगभग तीन लाख की स्मैक बरामद हुई है।अब से पहले भी पुलिस कई नशा कारोबारियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।वहीं इस बाबत आई एस कुश मिश्रा ने बताया कि नशे कारोबारियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है एक नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है जबकि उसकी पत्नी फरार है जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।