पेपर लीक मामले में पुलिस एक्शन बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए लाया गया

ख़बर शेयर करें

UKSSSC पेपर लीक मामला: ग्रुप-C परीक्षा के तीन पन्ने बाहर आने के बाद जांच तेज, SOG ने बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार से की पूछताछ

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित ग्रुप-C परीक्षा में पेपर लीक से जुड़ा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परीक्षा के तीन पन्ने बाहर आने के मामले में पुलिस ने अब जांच की रफ्तार तेज कर दी है।

इस कड़ी में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को हरिद्वार में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया है। जानकारी के मुताबिक, बॉबी एक कार्यक्रम में भाग लेने हरिद्वार गए थे, जहां से उन्हें SOG की टीम ने पूछताछ के लिए लिया।

बॉबी पंवार के साथ कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि सोशल मीडिया पर पेपर से जुड़े जो ऑडियो और फोटो वायरल हुए हैं, वे बॉबी तक कैसे पहुंचे और क्या उनकी सत्यता है।

बॉबी पंवार को SOG दफ्तर ले जाए जाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे मामला और गरमाता जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि वायरल कंटेंट की सोर्सिंग क्या है, ताकि पेपर लीक की जड़ तक पहुंचा जा सके।

फिलहाल SOG की टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है, और आने वाले दिनों में कुछ और लोगों से भी पूछताछ हो सकती है।