देहरादून राज्य के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत सूबे के पहले मुख्यमंत्री बन गए है जोकि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गैरसैण जाकर परेड की सलामी लेंगे।ये सिर्फ परेड नही बल्कि एक सन्देश पूरे पहाड़ की जनभावन से जुड़ा हुआ है। लिहाज़ा तैयारी भी जोर शोर से चल रही है।आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाला है।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भराडीसैंण में राज्य स्थापना दिवस की 20 वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। शासन समेत जनपद के अधिकारी राज्य स्थापना दिवस पर भराडीसैंण में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रहे है साथ ही शासन की ओर से निर्धारित समय से सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द करने के निर्देश दिए गए है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रस्तावित दौरे को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है।मुख्यमंत्री इस बार राज्य स्थापना दिवस की सालगिरह गैरसैंण भराडीसैंण में मनाने जा रहे है। भराडीसैंण विधानसभा परिसर में राज्य स्थापना दिवस पर आईटीबीपी और पुलिस परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।सीएम पहले सीएम बनेंगे जो वहां परेड की सलामी लेंगे