हरेला पर्व पर डिफेंस कॉलोनी स्थित गौरा देवी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

देहरादून,
उत्तराखंड के पारंपरिक पर्यावरण पर्व हरेला के उपलक्ष्य में आज उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा निर्मित/निर्माणाधीन गौरा देवी पार्क, डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे की गई। इसमें प्राधिकरण के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे

हरेला पर्व, जो कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विरासत का प्रतीक है, के अवसर पर यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि लोगों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत करना है। प्राधिकरण का यह प्रयास शहरवासियों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकता है।

MDDA की ओर से उम्मीद जताई गई है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहभागिता करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के इस संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।