देहरादून डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस गौकशी व तस्करों के खिलाफ फुल एक्शन मोड़ में है। एसएसपी हरिद्वार एस कृष्णराज के पर्यवेक्षण में भगवानपुर पुलिस ने की तस्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार 180 किलो गौमांस व परिवहन करने वाली दो मोटर साईकिल बरामद की है
मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान तसलीम पुत्र सबदर कुरैशी निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व शमीम पुत्र सलमान निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई जिनके पास से 180 किलो गौमांस व दो मोटर साईकिले बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 244/21 बनाम तसलीम व मु0अ0सं0- 245/21 बनाम शमीम धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभि0गण उपरोक्त को वास्ते रिमाण्ड हेतु सक्षम न्य़ायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पूछताछ का विवरणअभि0गणों से पूछताछ करने पर संयुक्त रूप से बताया कि हम दोनो गौकशी का कार्य करते है हम दोनो छुपकर गोकशी कर गोमांस को कट्टो मे भर कर मोटर साईकिलो में लाद कर गोंमास को गांव में सप्लाई करते है आज भी हम यह गौमांस गांवो में बैचने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया । *गिरफ्तार अभि0गण -* 1- तसलीम पुत्र सबदर कुरैशी निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 2- समीम पुत्र सुलतान निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार *बरामद माल का विवरण-* 1- 180 किलो गोमांस 2- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस सं0 HR01J- 22333- मो0सा0 सं0 UP11Z- 4244 *पुलिस टीम -* 1- SO पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर 2- उ0नि0 चन्द्रमोहर सिंह थाना भगवानपुर3- का0 730 करन कुमार 4- का0 1013 अकबर अली5- का0 344 अमित शर्मा
एसएसपी हरिद्वार ने अभि0गणो एवं पूर्व में गौकशी में गिरफ्तार किये गये सभी का आपराधिक इतिहास का विशलेषण कर उनके विरूध्द गैंगस्टर की कार्यवाही के निर्देश दिये है