भारी बारिश से ऋषिकेश चंद्रभागा नदी में फंसे लोग

ख़बर शेयर करें

मुनिकीरेती में बादल फटने जैसे हालात: SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन, चंद्रभागा नदी उफान पर
पुलिस, SDRF और प्रशासन की टीमें मुस्तैद, कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध

ऋषिकेश/मुनिकीरेती, 16 सितम्बर।
मुनिकीरेती क्षेत्र में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं। खारा स्रोत के पास सड़क पर पेड़ गिरने और मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया था। मौके पर पहुंची SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेड़ को काटा और मलबा हटाकर यातायात को सुचारू कराया।

वाहनों को सुरक्षित पार कराया गया
बारिश के कारण खारा स्रोत क्षेत्र में मलबा आने से कई वाहन सड़क पर फंस गए थे। SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर फंसे सभी वाहनों को सुरक्षित मार्ग प्रदान किया और लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया।

PWD तिराहे पर गिरा पेड़, रास्ता हुआ बाधित
PWD तिराहे से आगे एक बड़ा पेड़ गिर जाने से सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई थी। SDRF और वन विभाग की संयुक्त टीम ने पेड़ को काटकर मार्ग को खोल दिया है।

लेमन ट्री होटल के पास मलबा, JCB से किया जा रहा रास्ता साफ
तेज बारिश के कारण लेमन ट्री होटल के पास भी भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे सड़क बंद हो गई। वहां JCB मशीनों की सहायता से मलबा हटाकर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

चंद्रभागा नदी उफान पर, हाईवे तक पहुँचा पानी
चंद्रभागा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण नदी का पानी हाईवे तक पहुँच गया है। नदी के बीच तीन लोग फंस गए थे, जिन्हें SDRF टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

कई वाहन भी फंसे नदी में
चंद्रभागा नदी के तेज बहाव में कई वाहन फंसे हुए हैं। SDRF की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन अलर्ट मोड पर
प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा है। SDRF, पुलिस, नगर निगम और PWD की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी कर रही हैं। लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और पहाड़ी या नदी किनारे वाले क्षेत्रों से दूर रहें।