देहरादून उत्तराखंड राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोविड का मुफ्त टीका लगवाने का फैसला लिया है।सीएम तीरथ सिंह रावत ये जानकारी स्वयं देने के लिए पत्रकार वार्ता के माध्यम से पत्रकारों से रूबरू हुए।सीएम तीरथ ने साफ किया है कि सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल दोनो स्थानों पर ही निशुल्क टीका लगवाया जाएगा। 1 मई से पीएम मोदी के अभियान को राज्य सरकार राज्य में जोर शोर से निशुल्क लागू करेगी।