अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर बॉर्डर पर जिला प्रसाशन द्वारा रखी जाएगी पैनी नज़र! यह हैं दिशा निर्देश –

ख़बर शेयर करें

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी रूप से संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय द्वारा कुलहाल और धर्मावाला बॉर्डर पर अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, आने वाले व्यक्तियों का विवरण संकलन सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अपर जिलाधकारी ने उपस्थित कार्मिकों को निर्देश दिए कि जनपद में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाने के निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि स्वयं को भी कर्मचारी सेफ व उचित दूरी का पालन करते हुए ड्यूटी करे।