बैंगलोर से गिरफ्तार किया पौड़ी पुलिस ने कबूतरबाज।
लन्दन का वीजा दिलाने के नाम पर ठगे थे 09 लाख रुपये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार के तहत धोखेबाजों और कबूतरबाजों को भेजा जा रहा सलाखों के पीछे।
दिनांक 02.12.2022 को वादी जितेन्द्र कुमार पुत्र परशुराम, निवासी- झण्डीचौड़, पश्चिमी कलालघाटी, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक व्यक्ति द्वारा मेरे साथ लन्दन (यू0के0) का वीजा दिलाने के नाम पर 09 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गयी है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 310/2023, धारा-420 भादवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिए आदेशित किया गया था।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार, प्रभारी सीआईयू व प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सर्विलांस के माध्यम से निगरानी की जा रही थी। क्योंकि अभियुक्त द्वारा लगातार अपने मोबाइल नम्बर व लोकेशन बदली जा रही थी जिस कारण आरोपी को ट्रेस करने में कठिनाई हो रही थी फिर भी पुलिस टीम द्वारा निरन्तर प्रयास कर सुरागरसी पतारसी व निगरानी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त पैसाथई मोंग को दिनांक 28.09.2023 बैगलोर कर्नाटक के दूरस्थ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
पैसाथई मोंग (उम्र 28 वर्ष) पुत्र कियाजारी मोंग, निवासी- डांग चौधरी पारा, मनुबंकुल साउथ त्रिपुरा, हाल पता-बैंगलोर, कर्नाटक।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0- 310/2022, धारा 420 भा0द0वि
*पुलिस टीम *
प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
उपनिरीक्षक श्री दिनेश कुमार
अपर उपनिरीक्षक श्री दीपक अरोरा