देहरादून राजधानी देहरादून के कोतवाली थाना इलाके के पथरियापीर में शराब पीने से हुई मौतों के मामले में आईआईटी रुड़की से स्पष्ट रिपोर्ट न आने पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एक बार फिर आईआईटी रुड़की को रिमाइंडर पत्र लिखते हुए स्पष्ट जांच रिपोर्ट भेजेने अथवा जमा कराये गए शासकीय धन को वापस करने के लिए कहा है।
पथरिया पीर में सात लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से ही हुई थी। विसरा रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में मिथाइल एल्कोहॉल होने का खुलासा हुआ है। हालांकि, अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करने वाले चारों आरोपियों ने शराब में किसी तरह की मिलावट की बात स्वीकार नहीं की थी। इसे देखते हुए आईआईटी जैसे एक्सपर्ट संस्थान से डीआईजी ने जांच कराने को पत्र लिखा था।अभी तक दो जांच रिपोर्ट मिल चुकी है हालांकि स्पष्ट नही हो सका है कि वजह क्या रही।
जाफरान ब्रांड की देसी शराब थीं रिपोर्ट अभी आना बाकी है। तभी यह साफ हो पाएगा कि शराब बनाते समय कोई चूक हुई थी या शराब में किसी तरह की मिलावट की गई थी। शहर के पथरिया पीर में यह शराब कांड 20 सितंबर को सामने आया था। 19 सितंबर को तीन लोगों राजेंद्र, लल्ला और सेवानिवृत्त फौजी शरण की मौत हुई थी।