दिन में फैलाई दहशत, रात में हुआ एनकाउंटर

ख़बर शेयर करें

दिन में फैलाई दहशत, रात में हुआ एनकाउंटर

एसएसपी परमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में बदमाशों पर हरिद्वार पुलिस ने कसा शिकंजा, हुआ एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली।

हरिद्वार में दिनदहाड़े दहशत फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ एसएसपी परमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की। कुछ ही घंटों में बदमाशों को घेरकर पुलिस ने उन्हें गाड़ी छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया।

बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए भागते वक्त फायरिंग की, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर पर लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया।

गाड़ी में सवार कुल 7 बदमाशों में से पुलिस ने घायल बदमाश समेत दो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी पांच मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

एसएसपी परमेन्द्र डोबाल ने कहा, “हरिद्वार की कानून व्यवस्था को किसी भी हाल में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख जारी रहेगा।”