उत्तरकाशी आपदा: राहत कार्यों के लिए PAC और IRB की टीमों को किया गया रवाना
देहरादून,
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तहसील अंतर्गत हर्षिल थाना क्षेत्र के घराली गांव में 5 अगस्त को बादल फटने की गंभीर घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों को गति देने के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में PAC की 40वीं वाहिनी, हरिद्वार के आपदा राहत “ई” दल और IRB द्वितीय देहरादून के “सी” दल को तत्काल उत्तरकाशी भेजा गया है।
पुलिस महानिरीक्षक, PAC नीरू गर्ग उत्तराखंड द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये दोनों दल सेनानायक, IRB द्वितीय के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे और पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी के साथ समन्वय स्थापित कर राहत-बचाव कार्यों में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।
इन टीमों को निर्देशित किया गया है कि उनकी ड्यूटी की अवधि आपदा राहत और बचाव कार्यों की पूर्णता तक जारी रहेगी।
इस त्वरित कार्रवाई का उद्देश्य प्रभावित लोगों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना और क्षेत्र में राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करना है। शासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट पर हैं और आपदा नियंत्रण में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए हर स्तर पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।
आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है और प्रशासनिक सहायता युद्धस्तर पर जारी है।